महिला मंडल भवन जनता का

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब के विधायक चौधरी किरनेश जंग ने सोमवार को गिरिपार क्षेत्र के गोजर में महिला मंडल भवन का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित किया। खोदरी माजरी पंचायत के गोजर गांव में यह भवन 2.20 लाख रुपए की लागत से तैयार हुआ है। सोमवार को विधायक उक्त गांव में पहुंचे और विधिवत महिला मंडल भवन का लोकार्पण किया। महिला मंडल प्रधान गोजर मंजीत कौर ने विधायक का महिला मंडल भवन देने के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर विधायक ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। विधायक ने इस दौरान महिला मंडल गोजर को 50 हजार रुपए दिए और वार्ड नंबर-4 में पुलिया के निर्माण के लिए एक लाख रुपए प्रदान किए। इसके अलावा रणवीर सिंह के घर के पास रास्ते के लिए 60 हजार रुपए और वार्ड नंबर-पांच में एक हैंडपंप और पंचायत में पानी की टंकी से जल्दी से जल्दी कनेक्शन लगाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान बलदेव सिंह, ग्राम पंचायत उपप्रधान भंगानी पृथ्वी चंद, लाल सिंह, उदय राम, गुरदयाल सिंह, अमरनाथ, महिला मंडल प्रधान गोजर मंजीत कौर, लता देवी, विद्या देवी, नीलम, गुरदेव कौर, गुलाब सिंह, दर्शन, मोहब्बत अली, किशन व मजदूर नेता प्रदीप चौहान आदि मौजूद रहे। उसके बाद विधायक ने खोदरी गांव का दौरा किया। यहां पर महिलाओं ने उनसे मुलाकात की और यहां पर शराब का ठेका नहीं खुलना चाहिए। महिलाओं की मांग पर विधायक ने कहा कि वह भी उनके साथ जिलाधीश से मिलने के लिए जाएंगे और महिलाओं के विरोध से उन्हें अवगत करवाएंगे।

वाहन चालकों के साक्षात्कार कल

नाहन -खंड विकास अधिकारी पांवटा ने सोमवार को यहां बताया कि विकास खंड पांवटा में अनुबंध आधार पर वाहन चालक के पद को भरने के लिए आवेदनकर्ताओं हेतु 26 अप्रैल, 2017 को मौखिक परीक्षा तथा 27 अप्रैल, 2017 को व्यवहारिक परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने  कहा कि आवेदकर्ता निर्धारित तिथि को साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रातः 10 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता अपने साथ शैक्षणिक योग्यता से संबंधित, हिमाचली होने से संबंधित प्रमाण पत्र, विधिमान्य चालन, लाइसेंस, अनुभव प्रमाण पत्र की मूलप्रति, जाति प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेज अपने साथ लाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App