मुंदला में महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन

By: Apr 11th, 2017 12:05 am

नगरोटा बगवां —  ‘जे शराबे दा ठेका ऐथु ते नी चुकया तां फिरी मत बोलदे कि जणासां चंडी बणी गईयां । रोजे-रोजे दिया कलह कन्ने हुल्लड़बाजियां दे सफाई वास्ते असां कुसी भी हद्दा तक जाई सकदियां हण’। यही सब कहना है नगरोटा बगवां की ग्राम पंचायत मुंदला की महिलाओं का ,जो अपने रिहायशी क्षेत्र में खुले शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए उग्र हो चुकी हैं। सोमवार को अपने इरादों को बुलंद करते हुए बड़ी संख्या में महिलाओं ने न केवल ठेके के सामने हल्ला बोला बल्कि करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। महिलाओं ने नगरोटा बगवां के तहसीलदार को बाकायदा ज्ञापन सौंप कर अपना रुख साफ कर दिया है।स्थानीय भगवती महिला मंडल के बैनर तले एकजुट हुईं महिलाओं में शामिल प्रधान कांता देवी, उषा देवी, सुमन लता,  दयावती, सुदेश कुमारी, सरला देवी, सुनीता तथा कुसुमलता आदि का कहना है कि वे पिछले कई दशकों से शराब की वजह से परेशानी झेल रहीं हैं तथा अब ठेका ग्रामीण बस्ती के बीच खुलने से मुश्किलों और बढ़ गई हैं। उन्होंने प्रशासन से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को रात आठ बजे पूर्ण रूप से बंद करने हेतु आदेश जारी करने की मांग भी उठाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App