मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को बताएंगे समस्याएं

By: Apr 12th, 2017 12:01 am

शिमला  —  पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को एचआर वशिष्ठ प्रधान की अध्यक्षता में बचत भवन शिमला में हुई। बैठक में प्रदेश के समस्त जिलों के प्रधानों, उप प्रधानों तथा प्रदेश के वरिष्ठ उपप्रधानों ने पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन को और मजबूत करने के लिए कहा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और उनसे आग्रह करेगा कि पेंशनर्ज की मांग, जो 17 दिसंबर, 2016 को पीटरहॉफ सम्मेलन में स्वीकृत की गई थी, उसकी अधिसूचना शीघ्र शिमला नगर निगम चुनाव की घोषणा से पूर्व जारी करे। सेक्रेटरी जनरल हरिचंद गुप्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ही एक ऐसा राज्य है, जहां मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पेंशनर्ज की कठिनाइयों को दूर करने के लिए संयुक्त परामर्शदार्ती का गठन किया था। इस गठन के उपरांत आज पेंशनरों की मांगें समय-समय पर पूरी जा रही हैं। एचआर वशिष्ठ प्रधान ने कहा कि बैठक में उठाए गए इन मुद्दों के बारे में सरकार को बताया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App