यमुनानगर में चोरी के आरोपी दबोचे

By: Apr 21st, 2017 12:02 am

पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया बोले, किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी, पुलिस ने शुरू की जांच

यमुनानगर— पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने बताया कि किसी भी तरह के अपराध में शामिल व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ  सख्त से सख्त कार्र्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस आपराधिक घटनाओं व वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी कड़ी में सीआईए स्टाफ की पुलिस टीम ने घर, दुकानों व मोटरसाइकिल की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफ लता हासिल की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 अप्रैल को कालिंदी कालोनी जगाधरी में घर से सोना जेवरात व नकदी की चोरी की घटना घटित हुई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ  की पुलिस टीम ने उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी जोगिंद्र सिंह उर्फ पाला पुत्र बलदेव सिंह व सुरजीत सिंह पुत्र बचित्र सिंह निवासी पुराना हमीदा को बुधवार को गिरफ्तार करने में  सफलता हासिल की। पुलिस पूछताछ के दौरान उक्त चोरी की वारदात में पकड़े गए आरोपियों ने चोपड़ा गार्डन के प्लाट त्यागी गार्डन से चारा काटने की मशीन की बिजली मोटर, दो पंखे, कूलर, टुलू पंप,गैस चूल्हा व बर्तन इत्यादि चोरी करने की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी प्रकार सीआईए स्टाफ  की पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान थाना सदर यमुनानगर के क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोपी अजय पुत्र जगननाथ वासी हरकबरा थाना पकड़ी ध्यान जिला मोतीहारी बिहार हाल आबाद विश्वकर्मा मोहल्ला यमुनानगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान थाना फर्कपुर के क्षेत्र से दुकानों का शटर तोड़कर मोबाइल रिपेयर की दुकान से पैसे व किराना की दुकान से किराना का सामान चोरी करने की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। उपरोक्त चोरी की वारदातों में शामिल उपरोक्त सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App