यमुनानगर में मनमानी करने वाले स्कूल नपेंगे

By: Apr 22nd, 2017 12:02 am

यमुनानगर —  उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने बताया कि गत दिनों जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज के सम्मुख लोगों ने प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों की तथा कथित मनमानी को लेकर शिकायत की थी। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने लोगों की इस मांग पर कड़ा संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए थे कि वे जल्दी कमेटी का गठन कर उचित कार्रवाई करें। जिला उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने आदेशों की पालना में छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें जगाधरी के उपमंडल अधिकारी, को कमेटी का अध्यक्ष, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी, नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के सीनियर डिप्टी मेयर पवन कुमार, पार्षद संगीता सिंघल व जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के राकेश त्यागी को सदस्य नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में उपस्थित लोगों ने स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज के समक्ष शिकायत की थी कि जिला में प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक बच्चों की स्कूल फीस, स्कूल की कापी-किताबों एवं वर्दी दिलाएंगे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App