राहुल गांधी से मिले धीमान-काजल-किरनेश

By: Apr 1st, 2017 12:40 am

तीनों निर्दलीय विधायक बोले, चट्टान की तरह खड़े हैं वीरभद्र सिंह के साथ

newsnewsnewsशिमला, धर्मशाला —  हिमाचल के तीन निर्दलीय विधायक मनोहर धीमान, किरनेश जंग और पवन काजल ने शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ करीबन डेढ़ घंटा मुलाकात कर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समर्थन में आस्था व्यक्त की है। इन तीनों ही विधायकों को राहुल गांधी से मिलाने में प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा और कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव आशा कुमारी का अहम रोल था। सूत्रों के मुताबिक आशा कुमारी व सुधीर शर्मा इन तीनों निर्दलीय विधायकों के साथ गुरुवार को दिल्ली रवाना हुए थे, जिन्होंने शुक्रवार को यह मुलाकात की। दरअसल, चौपाल के निर्दलीय विधायक बलवीर वर्मा ने 26 मार्च को एक आयोजन के दौरान चौपाल में अपने चौपाल विकास मंच का भाजपा में विलय करने का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने यह घोषणा भी की कि तीन अन्य निर्दलीय विधायक भी उनके संपर्क में हैं। तभी से यह कयास लगाए जाने लगे थे कि कांग्रेस सरकार को  विधानसभा चुनावों से पहले दिक्कतों में धकेलने की तैयारी है, मगर अब तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री के समर्थन में ताल ठोंकने के बाद यह तय हो गया है कि ऐसी कोई मुश्किलें सरकार के समक्ष आने वाली नहीं है। बलवीर वर्मा ही नहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता भी ऐसे संकेत दे रहे थे कि निर्दलीय विधायकों के साथ-साथ कुछ अन्य विधायक भी लगातार उनके संपर्क में हैं। बहरहाल, अब ताजा कवायद से यह साबित हो गया है कि ऐसी कोई मुश्किलें कांग्रेस सरकार के समक्ष पेश होने वाली नहीं है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनावों में बहुमत से सरकार बनाने के बाद चारों निर्दलीय विधायकों ने मुख्यमंत्री व कांग्रेस सरकार को बाहर से समर्थन दिया था। यानी विधानसभा में ये चारों सत्तापक्ष के सहयोगी सदस्यों के तौर पर शामिल रहे, जिनमें से बलवीर वर्मा ने अब कन्नी काट ली है।

टिकट देंगे, तभी लड़ेंगे पार्टी टिकट पर चुनाव

तीनों निर्दलीय विधायकों ने राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान कहा है कि यदि उन्हें कांग्रेस का टिकट दिया जाता है तो वे दिसंबर में तय हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव पार्टी टिकट पर लड़ने के लिए तैयार हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App