रिटायरमेंट एज बढ़ाकर दें कर्मियों का तोहफा

By: Apr 13th, 2017 12:01 am

शिमला— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कर्मचारियों के लिए 4-9-14 और सेवानिवृत्ति की आयु 58 से बढ़ा कर 60 करने की घोषणा 15 अप्रैल के शुभ अवसर पर करें। यह मांग हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष एसएस जोगटा, महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, पे्रस सचिव सनाइक एमआर वर्मा, कोषाध्यक्ष सुदामा राम शर्मा, अतिरिक्त महासचिव तरलोक ठाकुर उपाध्यक्ष गंगा राम डोगरा व पदम ठाकुर व संयुक्त सचिव राजीव चौहान ने की है। उन्होंने कहा कि  प्रदेश में बहुत कम कर्मचारी बचे हैं, जिनकी आयु सीमा 58 साल है। आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस, क्लास फोर और डाक्टर जीडीओ, 60 साल डाक्टर टीचिंग फैकल्टी आईजीएमसी और मेडीकल कालेज टांडा में 62 साल और तीन मेडिकल कालेजों में 65  वर्ष सेवाकाल रखा गया है। इसमें सिर्फ चतुर्थ श्रेणी, जो 2003 के बाद लगे हैं और वर्ग तीन और दो ही बचे हैं, जिनका सेवाकाल 58 साल का है। महासंघ के नेताओं ने कहा कि भारत सरकार एवं अन्य कई राज्यों में भी सेवानिवृत्ति की आयु पहले ही 60 वर्ष है। हरियाणा सरकार ने 58 से 60 करने के लिए सब-कमेटी गठित कर दी है और पंजाब सरकार ने मेनिफेस्टो में 60 साल करने की बात कही है। यही नहीं, भारत सरकार भी 62 साल करने की सोच रही है। ऐसे में राज्य सरकार को भी अपने कर्मचारियों को यह लाभ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि  यदि सरकार सेवानिवृति आयु 58 से बढ़ाकर 60 कर देती है तो सरकार को 2100 से 2200 करोड़ का फायदा होगा, जो एकमुश्त नहीं देना पड़ेगा। दो साल तक सरकार की सौ फीसदी बचत कही जा सकती है। प्रदेशाध्यक्ष एसएस जोगटा ने कहा कि इस मांग पर पहले ही जेसीसी में भी मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की गई थी और उन्होंने इस पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था। इसलिए जल्द से जल्द इसे कैबिनेट में लाकर मंजूर किया जाए।  महासंघ के नेताओं ने कहा कि जिन कर्मचारियों को सेवा विस्तार और पुनः रोजगार दिया जा रहा है, उसका भी कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। यदि सेवा विस्तार की आयु 60 वर्ष करते हैं तो आम कर्मचारियों में इसका अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार सेवा विस्तार की आयु सीमा 60 वर्ष व 4-9-14 आदि के साथ बकाया भत्ते कर्मचारियों को देती है तो इसका लाभ उसे चुनावों में भी मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App