रॉरिक आर्ट गैलरी में देशी-विदेशी हुनर

By: Apr 23rd, 2017 12:01 am

पतलीकूहल— अंतरराष्ट्रीय रॉरिक मेमोरियल ट्रस्ट नग्गर में देश-विदेश के तकरीबन 33 चित्रकारों की 66 कलाकृतियों क प्रदर्शनी का आयोजन मॉडर्न आर्ट गैलरी में किया गया। हिमाचल आर्ट हैरिटेज सुंदरनगर हिमाचल प्रदेश, आर्ट फोर्ट इंडिया चंडीगढ़ व वर्मन कल्चरल सेलिब्रेशन जम्मू के सौजन्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 16 से 22 अप्रैल तक चली इस ब्लैक एंड व्हाइट ड्राइंग और प्रिंट प्रदर्शनी में यहां आने वाले पर्यटकों व कला पे्रमियों ने इन कलाकारों की चित्रकला को सराहा। इस अवसर पर चित्रकार नवीन धीमान ने कहा कि जनता की सकारात्मक प्रतिक्रिया से भविष्य में इस तरह की प्रदर्शनी को कला केंद्र जम्मू और प्रबल प्रमाणिक अकादमी कला गैलरीज पठानकट डलहौजी मार्ग को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। जम्मू के कलाकार जंग एस वर्मन ने कहा कि ब्लैक एंड व्हाइट आरेखण (ड्राइंग) व प्रिंट कलाकारों द्वारा उपयोग किए जाने वाली शैली के साथ ही माध्यमों के विभिन्न रूझानों को दर्शाता है, जिसकी प्रतिक्रिया लोगों व पर्यटकों से मिली है। रॉरिक दीर्घा में सज्जी इस प्रदर्शनी के अंतिम दिन नवीन धीमान ने कहा कि हिमाचल आर्ट हैरिटेज, आर्ट फोर्ट इंडिया कई बार इस तरह की प्रदशनियों को नई दिल्ली, कोलकता, नग्गर व जम्मू में भी आयोजित कर चुका है। इस तरह की प्रदर्शनी से कला प्रेमियों को एक छत के नीचे विभिन्न जगहों की कलाकारी देखने को मिलती है।

बिना वित्तीय सहायता के आयोजन

16 से 22 अप्रैल तक चली इस ब्लैक एंड व्हाइट ड्राइंग और प्रिंट प्रदर्शनी में चित्रकार नवीन धीमान ने कहा कि हिमाचल आर्ट हैरिटेज बिना किसी वित्तीय सहायता या संरक्षण के बिना केंद्र में चार अन्य अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनियां व कैंप आयोजित किए हैं। चंडीगढ़ के चित्रकार प्रभींदर लाल ने बताया कि रॉरिक आर्ट गैलरी में आयोजित इस तरह की प्रदर्शनी के लिए लोगों ने कार्य की प्रशंसा करते हुए इस कार्य को सराहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के इवेंट को भविष्य में भी कई स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, उसके लिए उन्होंने सह आयोजकों का आभार जताया है। जम्मू के कलाकार जंग एस वर्मन ने कहा कि इस प्रदर्शनी में जिन देश-विदेश के कलाकारों की कलाकृतियों का प्रदर्शित किया गया है, वे राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार कला प्रदर्शनियों और शिविरों में भाग ले चुके हैं। इन कलाकारों की कलाकृतियां कला प्रेमियों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App