विकास कार्य ठप

By: Apr 24th, 2017 12:02 am

नंगल — पंजाब में खड्डों की नीलामी का मामला लटक जाने से सूबे में चल रहे विकास कार्य ठप होकर रह गए हैं। कंस्ट्रक्शन कार्यों में जुटे ठेकेदारों ने बजरी-रेत के दामों में अत्यंत बढ़ोतरी के चलते कार्यों पर ब्रेक लगा दी है। गौरतलब है कि राज्य की 117 खड्डों में से 59 खड्डों की सरकार ने नीलामी तय की थी। पहले नीलामी 18, फिर 24 अप्रैल को तय की गई थी। तय की गई दोनों तिथियां रद्द कर दी गईं। अब यह चर्चे हैं कि नई नीति के कारण सरकार इस नीलामी की तारीख तय करेगी। यह क्यास लगाए जा रहे हैं कि जून माह तक लोगों को रेत-बजरी की बढ़ी हुई कीमतों को मजबूरी समझ कर सहन करना पड़ेगा। इस दौरान राज्य में चल रहे सरकारी व गैर सरकारी कार्य कंस्ट्रक्शन संबंधी तमाम कार्य रुके रहने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App