सरकार की गलत नीतियों से समस्याएं

By: Apr 10th, 2017 12:08 am

newsसिहुंता —  हिमालय बचाओ समिति की वार्षिक बैठक रविवार को कामला गांव में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ज्ञान चंद रैणा ने की, जबकि मुख्य सलाहकार एवं पर्यावरणविद कुलभूषण उपमन्यु ने विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। बैठक में समिति के करीब 150 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में आवारा पशुओं, वनों का संरक्षण, जंगली जानवरों से फसलों का बचाव, ग्लोबल वार्मिंग से घटते हुए जलस्तर, सड़कों के निर्माण पर अंधाधुंध पेड़ों के कटान पर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से यह समस्याएं पेश आ रही हैं। समिति के स्थायी सदस्य उत्तम चंद कौशल, जगदीश चंद चौहान, प्रभात सिंह, प्रीतम चंद व सुभाष जरियाल आदि ने इन मुद्दों पर अपने सुझाव रखे। बैठक में कुलभूषण उपमन्यु ने समिति की वार्षिक आय का ब्यौरा रखा, जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। उन्होंने किसानों, बागबानों व आम आदमी को पेश आ रही समस्याओं का जिक्र करते हुए उनके निराकरण पर भी प्रकाश डाला। बहरहाल, हिमालय बचाओ समिति की बैठक मे सरकार की गलत नीतियों की वजह से पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा कर भविष्य की रणनीति तय की गई। बैठक में समिति के महासचिव शशि कुमार धीमान के अलावा 150 सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App