सुन्नी प्रोजेक्ट का फिर होगा सर्वे

By: Apr 6th, 2017 12:01 am

पावर कारपोरेशन से वापस ली गई है परियोजना

शिमला— सुन्नी के पास प्रस्तावित सुन्नी डैम प्रोजेक्ट के लिए सतलुज जल विद्युत निगम अब नए सिरे से सर्वेक्षण व इन्वेस्टिगेशन का काम करेगा। सतलुज निगम को सरकार से ये प्रोजेक्ट मिलने के बाद निगम ने इसके सर्वे व इन्वेस्टिगेशन के लिए अभियंताआें को निर्देश दे दिए हैं। हालांकि इससे पहले भी इनके पास ही ये प्रोजेक्ट था परंतु बीच में सरकार ने पावर कारपोरेशन को इसे सौंप दिया था। सतलुज निगम ने एक साल का लक्ष्य रखा है, जिसमें सर्वे इन्वेस्टिगेशन पूरा किया जाएगा जिसके बाद डीपीआर बनाने का काम होगा। क्योंकि डीपीआर  में भी करीब एक से डेढ़ साल का समय लगेगा लिहाजा उम्मीद है कि आगामी तीन साल के बाद ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकेगा। सतलुज निगम के लिए सुन्नी डैम परियोजना महत्त्वपूर्ण है क्योंकि पहले से लूहरी प्रोजेक्ट के साथ ही जुड़ा हुआ था। निगम ने लूहरी प्रोजेक्ट के साथ ही इसकी डीपीआर भी बना रखी थी, लेकिन  सरकार ने इस प्रोजेक्ट को अलग कर दिया है। इसलिए नए सिरे से इसके सभी काम करने होंगे।अभियंताओं को इस काम का जिम्मा साैंप दिया है जिन्हें तय अवधि में इसे पूरा करने को कहा है। निगम चाहता है कि लूहरी प्रोजेक्ट के साथ इसका भी निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाए। लूहरी में भी जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने का काम चल रहा है और वह परियोजना भी अर्ली स्टेज पर है। अभी सतलुज निगम अपनी हमीरपुर की परियोजना को भी पूरा नहीं कर पा रहा है। बताया जाता है कि उसमें भी इन्वेस्टमेंट को लेकर कुछ दिक्कत है वहीं इसकी मंजूरियां भी अटकी हुई हैं। ये प्रोजेक्ट कई साल पहले निगम को दिया गया है जिस पर काम शुरू नहीं किए जाने के चलते अब इसे वापस सरकार ले ले ऐसा भी अंदरखाते प्रयास हो रहा है। हालांकि सरकार और सतलुज निगम दोनों हिस्सेदार हैं बावजूद इसके परियोजनाएं समय पर पूरी नहीं होने से कुछ परेशानी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App