110 करोड़ से पक्की होंगी आनी की 27 सड़कें

By: Apr 13th, 2017 12:05 am

आनी —  आनी विधानसभा क्षेत्र की 27 ग्राम सड़कें 110 करोड़ रुपए की लागत से जल्द पक्की होंगी, जिसके लिए विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यह बात बुधवार को क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक खूबराम आनंद ने लोक निर्माण उपमंडल आनी के अंतर्गत पीएमजीएसवाई के तहत एक करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से प्रथम चरण में 3.075 किलोमीटर निर्मित फरबोग से थाच सड़क के लोकार्पण अवसर पर थाच में आयोजित एक जनसभा में कही। उन्होंने इससे पूर्व सड़क का विधिवत लोकार्पण कर परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक खूबराम आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री की कृपा से क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। इस मौके पर विधायक खूबराम आंनद के साथ उनकी पत्नी इंदिरा आनंद, डीएसपी बलदेव ठाकुर, बीडीओ शांति चौहान, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ठाकुर, संतोष ठाकुर सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App