अंबाला के बैंक उपभोक्ताओं को जल्द जारी करें रूपे कार्ड

By: May 28th, 2017 12:02 am

अंबाला— बैकों की तिमाही जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आरके ंिसंह एचसीएस अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में डीआरडीओ ऑफिस में आयोजित की गई। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के चंडीगढ़ मंडल प्रमुख संजीव बजाज नरेश सिंगला अग्रणी जिला प्रबंधक सभी बैंकों के जिला समन्वयक और विकास एजेंसियों के जिला प्रबंधक उपस्थित थे। इस मौके पर श्री सिंह ने बैकों की प्रशंसा की तथा बताया कि डिमोनिट्रेजेशन के समय बैकों ने बहुत ही अच्छा काम किया। उन्होंने बैंकों के विभिन्न प्रायोजित कार्यक्रमों में लक्ष्य प्राप्त करने पर भी बैंकों को बधाई दी। पीएमईजीपी स्कीम में जिला अंबाला हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बैकों को इस साल भी सभी लक्ष्यों को प्राप्त करनें के लिए भी प्रेरित किया। मंडल प्रमुख संजीव बजाज ने सभी बैकों को सभी खातों में आधार सीडिंग मोबाइल नंबर सीडिंग और रूपे कार्ड जारी करने के लिए कहा तथा इस काम को 15 जून तक खत्म करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बैंकों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऋण प्रदान करने के लिए भी कहा,  जिससे कि जिले की सीडी रेशो जो की वर्तमान में 46 प्रतिशत है, जबकि इसका राष्ट्रीय लक्ष्य 60 प्रतिशत निर्धारित है। नरेश सिंगला अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी बैकों से अनुरोध किया कि वह अपने बैंक से संबंधित डाटा निर्धारित समय में लीड बैंक को भेज सुनिश्चित करें, जिससे कि उनके बैंक की प्रगति सही समय पर प्रदर्शित की जा सके  और जिला की प्रगति भी सही दर्शायी जा सके । इस मौके पर रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि  कुरिल, डीएसपी अंबाला, अविनाश मेहरा  उप प्रबंधक भी उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App