अब स्वामी विवेकानंद कालेज होगा सरकारी

By: May 9th, 2017 12:01 am

शिमला —  ऊना के चिंतपूर्णी में स्वामी विवेकानंद कालेज को टेक ओवर करने के साथ सरकार ने इस कालेज के मूल्यांकन के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है। इसके साथ कालेज का नाम बदलकर राजकीय डिग्री कालेज कर दिया गया है। मूल्यांकन कमेटी का चेयरमैन उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक कालेज कृष्ण वैद्या को लगाया गया है। इनके साथ ओएसडी कालेज नीलम कौशिक सदस्य सचिव होंगी। संयुक्त कंट्रोलर वित्त एवं लेखा उच्च शिक्षा तथा प्रधानाचार्य डिग्री कालेज ढलियारा कांगड़ा को इसका सदस्य मनोनीत किया गया है। यह कमेटी उक्त कालेज की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा लेगी और उसकी वित्तीय देनदारी व लेनदारी का भी हिसाब-किताब करेगी। इस कमेटी को इस पर अपनी रिपोर्ट 10 दिन के भीतर देने को कहा गया है। सोमवार को जारी राजपत्र में ये आदेश दर्ज हुए हैं, जिन्हे अब तुरंत प्रभाव से लागू माना जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App