अभिभावकों ने स्कूल नहीं भेजे बच्चे

By: May 17th, 2017 12:08 am

newsnewsऊना  – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खड्ड-चताड़ा में अध्यापक का तबादला होने का विरोध लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को ग्रामीणों ने किसी भी विद्यार्थी को स्कूल नहीं भेजा, जिसके चलते स्कूल में सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंच कर सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अध्यापक का तबादला रद्द नहीं किया जाता, तक तक रोष प्रदर्शन जारी रहेगा। स्कूल में कुल 61 विद्यार्थी हैं जिनमें से केवल तीन बच्चे ही स्कूल पहुंचे, जबकि अन्य सभी विद्यार्थी स्कूल से गैरहाजिर रहे। एसएमसी प्रधान चमन लाल ने बताया कि सोमवार को अध्यापक के तबादले को लेकर शिक्षा उपनिदेशक एवं जिलाधीश ऊना को ज्ञापन प्रेषित कर तबादले को रद्द करने की मांग की थी, लेकिन इस पर कोई भी कार्रवाई न तो शिक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई गई और न ही जिला प्रशासन ने इस बारे में कोई उचित कदम उठाए हैं। ग्रामीणों ने एक संयुक्त बैठक कर यह फैसला लिया कि यदि शीघ्र ही अध्यापक के तबादले को रद्द नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे। इस अवसर पर रजनी देवी, नीलम कुमारी, वीना कुमारी, आशा देवी, अंजु देवी, यमुना देवी, संदेश कुमारी, वीना, रीना देवी, मीना शर्मा, कुसमा देवी, दीप कौर व सरोज देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App