अमरीकी हमले में मारा गया भारतीय आईएस आतंकी

By: May 1st, 2017 12:02 am

तिरुवनंतपुरम — पिछले साल कथित रूप से इस्लामिक स्टेट ज्वांइन करने वाले केरल के एक नागरिक की अफगानिस्तान में अमरीकी हवाई हमले में मौत हो गई। सामाजिक कार्यकर्ता बीसीए रहीमन ने बताया कि सोशल मीडिया एप्लिकेशन टेलीग्राम से याहया के परिवार को शनिवार रात मैसेज मिला। मैसेज भेजने वाले असफाक ने कहा कि याहया अमरीका के हमले में शहीद हो गया। संदेश में लिखा था कि वह अमरीकी सैनिकों के खिलाफ लड़ते हुए मारा गया। हालांकि, मैसेज में यह नहीं बताया गया है कि उसकी मौत कब हुई। पलक्कड़ पुलिस के स्पेशल ब्रांच ने खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मैसेज मिलने का जिक्र किया है। याहया ने इस्लाम कबूल कर लिया था। वह उन 21 लोगों में था, जो मध्य पूर्व जाने के बाद गायब हो गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि इन लोगों ने सीरिया में आईएस की सदस्यता कबूल कर ली है। 15 दिन पहले पलक्कड़ के पाडना इलाके के मुर्शीद मोहम्मद अफगानिस्तान में ड्रोन हमले में मारा गया था। उल्लेखनीय है कि आईएस से युवाओं के जुड़ने की खबरें सामने आने के बाद ने सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App