आंगन में दादी-पोती नोच डालीं

By: May 8th, 2017 12:05 am

बाट पंचायत के टोंर गांव में शोर मचाने पर भागा पागल कुत्ता

 चंबा —  बाट पंचायत के टोंर गांव में पागल कुत्ते ने दादी व पोती व पर हमला कर बुरी तरह नोंच खाया। कुत्ते के काटने से घायल दादी व पोती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दादी-पोती को एडमिट कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार टोंर गांव की मानवी घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान घर के अंदर घुसे पागल कुत्ते मानवी को काट लिया। मानवी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहंुची दादी गुड्डो देवी ने जब उसे बचाने का प्रयास किया। पागल कुत्ते ने पलटवार करते हुए गुड्डो देवी की टांग पर दांत गड़ा दिए। बाद में परिवार के अन्य सदस्यों के मौके पर पहुंचने पर पागल कुत्ता मौके से भाग गया। परिजनों ने तुरंत मानवी व गुड्डो देवी को वाहन में डालकर उपचार के लिए चंबा अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मानवी व गुड्डो देवी को मरहम पट्टी व इंजेक्शन आदि लगाए गए। गुड्डो देवी व मानवी की हालत में सुधार दर्ज किया गया है। उधर,चिकित्सा अधीक्षक चंबा डा. जीवानंद चौहान ने बताया कि दादी-पोती को हरसंभव चिकित्सीय सुविधा प्रदान कर दी गई है।

क्वार्टर जाते सांप ने डस लिया

चंबा —  शहर के बालू कस्बे में शनिवार शाम सांप ने युवक को डस लिया।  सर्पदंश के शिकार युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। अस्पताल में उपचाराधीन युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सक युवक की स्थिति पर गहन निगरानी रखे हुए हैं। जानकारी के अनुसार आईटीआई में अध्ययनरत राकेश कुमार पुत्र व्यास देव वासी गांव डियूर शनिवार शाम को छुट्टी होने के बाद अपने बालू स्थित क्वार्टर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे सांप ने राकेश कुमार पर दांत गडा दिए। राकेश कुमार ने तुरंत सांप के काटने की सूचना अपने दोस्तों को दी, जिस पर वे राकेश कुमार को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले आए। जहां समय पर चिकित्सीय सुविधा मिलने के कारण राकेश कुमार की जान बच पाई। उल्लेखनीय है कि बीते एक पखवाड़े के दौरान चंबा जिला में सर्पदंश के अब तक चार मामले सामने आ चुके हैं। गनीमत यह रही कि नीम- हकीमों के चक्कर में पड़ने की बजाय समय पर उपचार के लिए सीधे अस्पताल पहुंचने के चलते चारों की जिंदगी बच गई। बहरहाल, बालू कस्बे में शनिवार शाम सांप ने राह गुजरते आईटीआई छात्र को डस लिया था। उधर, चिकित्सा अधीक्षक डा. जीवानंद चौहान ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सर्पदंश के शिकार युवक को चिकित्सीय उपचार देने के बाद अस्पताल में एडमिट कर लिया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन युवक की हालत में सुधार दर्ज किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App