आईएएस-एचएएस करेंगे इंजीनियरिंग

By: May 12th, 2017 12:01 am

25 अफसरों को हिप्पा में करवाया जाएगा चार दिवसीय कोर्स

शिमला— हिमाचल प्रदेश के पांच आईएएस व 20 एचएएस अधिकारियों का इन्नर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए चयन हुआ है। चार दिवसीय यह कोर्स हिप्पा में करवाया जाएगा। जिन आईएएस अधिकारियों को इस कोर्स के लिए नामित किया गया है, उनमें राजीव कुमार, शंकर, अमित कश्यप, जेएम पठानिया, संजीव भटनागर और संदीप कुमार शामिल हैं। इसके अलावा एचएएस अधिकारियों में रघुवीर सिंह वर्मा, शशि ठाकुर, डीके रतन, अनुपम कश्यप, यशपाल शर्मा, पीसी अकेला, रिमा कश्यप, मनोज कुमार चौहान, चमन दिल्टा, घनश्याम चंद, सुनीता कपटा, रंगीलू राम पटियाल, यशपाल सिंह वर्मा, पंकज शर्मा, केवल राम सहजल, सुरेंद्र माल्टू, विकास शुक्ला, प्यारे लाल, नीरज कुमार चांदला और चेतना खडवाल शामिल हैं। इन आईएएस-एचएएस अफसरों का यह कोर्स चार दिन के लिए होगा।

17 एचएएस प्रोफेशनल कोर्स को सिलेक्ट

शिमला — प्रदेश सरकार ने 17 एचएएस अधिकारियों को ज्यूडीशियल अकादमी के तहत प्रोफेशनल कोर्स के लिए नामित किया है। ये एचएएस अधिकारी 17 मई से तीन जून तक प्रोफेशनल कोर्स का प्रशिक्षण लेंगे। जिन अधिकारियों को नामित किया गया है, उनमें गौरव चौधरी, प्रवीण कुमार टाक, कुलदीप सिंह पटियाल, डा. प्रियंका चंद्रा, बालकृष्ण, विशाल शर्मा, शिवदेव सिंह, रजनीश कुमार, सुरेंद्र ठाकुर, राजेश कुमार धीमान, सुश्री भावना, कुलबीर सिंह राणा, योगेश चौहान, सुरेंद्र सिंह राठौर, गिरीश सकलानी, अरुण कुमार और रमन घरसंघी शामिल हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App