आज नहीं चलेंगी टैक्सियां

By: May 16th, 2017 12:01 am

रोहतांग बहाली मांग रहे मनाली टैक्सी आपरेटरों का ऐलान

मनाली— लंबे समय से रोहतांग बहाली की मांग कर रहे मनाली के टैक्सी आपरेटरों के सब्र का बांध टूट गया है। टैक्सी आपरेटरों ने मनाली के समस्त स्टेक होल्डरों को साथ लेकर मंगलवार को अपनी सेवाएं बंद करने का ऐलान कर दिया है। आपरेटरों का कहना है कि वे पर्यटकों के साथ धोखा नहीं कर सकते, क्योंकि गुलाबा में बर्फ है नहीं और रोहतांग दर्रे तक प्रशासन जाने की अनुमति नहीं दे रहा। उनका कहना है कि कई दिन से पर्यटक गुलाबा में बर्फ के नाम पर भटक रहे हैं। कई पर्यटक जोखिम उठाकर मीलों पैदल चलकर बर्फ तक पहुंच रहे हैं। आपरेटरों ने प्रशासन से 15 मई तक दर्रा बहाल करने की मांग की थी। सभी चालकों का कहना था कि वे प्रशासन की कमी के चलते सैलानियों की विपरीत प्रतिक्रिया का सामना कर रहे हैं। यूनियन के अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष किरण ठाकुर, महासचिव अभि ठाकुर, कोषाध्यक्ष घनश्याम व सह सचिव जय चंद ने कहा कि वे कई बार उपायुक्त कुल्लू व एसडीएम मनाली से मिलकर अपनी व सैलानियों की समस्या रख चुके हैं, लेकिन उन्हें आज तक आश्वासन ही मिला है। स्नो ड्रेस एसोसिएशन, फोटोग्राफर एसोसिएशन, लग्जरी कोच, वोल्वो एसोसिएशन, ऑटो यूनियन सहित समस्त स्टेक होल्डरों ने प्रशासन से शीघ्र रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बहाल करने की मांग की।

कल बहाल होगा मढ़ी रोड

एसडीएम मनाली एचआर बैरवा ने कहा कि 17 मई बुधवार को रोहतांग का पर्यटन स्थल मढ़ी बहाल किया जा रहा है। पर्यटक बुधवार को मढ़ी तक जा सकेंगे और बर्फ के दीदार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन सैलानियों को सुविधाएं देने का हर संभव प्रयास कर रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App