आरोपी जीजा-साली रिमांड पर

By: May 30th, 2017 12:05 am

बनीखेत – डीएवी कालेज बनीखेत के छात्र गोपाल की संदिग्ध मौत के मामले में गिरफ्तार जीजा- साली को पुलिस रिमांड हेतु सोमवार को अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर मामले के अनसुलझे पहलुओं से पर्दा हटाया जाएगा। उधर, मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के विरोध के चलते एसपी चंबा ने बनीखेत पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच का जिम्मा अब डीएसपी हैडक्वार्टर वीर बहादुर को सौंप दी है। मामले की जांच अब डीएसपी हैडक्वार्टर की देखरेख में की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गत 24 मार्च को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता गोपाल का शव करीब दो माह बाद चमेरा एक के जलाशय से बरामद हुआ था। परिजनों ने गोपाल का हत्या की नीयत से अपहरण को लेकर मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस संदर्भ में भादस की धारा 364 के तहत मामला दर्ज कर रखा है। मगर रविवार को मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी को लेकर पठानकोट एनएच पर बनीखेत के पास शव को सड़क पर रखकर हंगामा कर दिया। इस दौरान मार्ग पर करीब पांच घंटे वाहनों की आवाजाही भी ठप्प रही। रविवार देर शाम डीसी सुदेश मोख्टा व एसपी डा. वीरेंद्र तोमर ने बनीखेत आकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कर मार्ग पर यातायात बहाल करवाया। उन्होंने ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए मौके पर ही बनीखेत पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी को लाइन हाजिर करने के साथ- साथ निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। उधर, एसपी चंबा डा. वीरेंद्र तोमर ने मामले में गिरफ्तार जीजा- साली को पांच दिन का पुलिस रिमांड मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बनीखेत पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी को भी लाइन हाजिर किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App