ऊना के ढाबा मालिक को एक करोड़ की लाटरी

By: May 14th, 2017 4:09 pm

LOGO1ऊना— ऊना के ढाबा मालिक को पंजाब सरकार के वैसाखी बंपर में एक करोड़ की लाटरी लगने का समाचार मिलते ही ढाबा मालिक गुरदास राम के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। जैसे ही गुरदास राम के सगे संबंधियों व दोस्तों को इस बात का पता चला तो उनके घर बधाईयों का तांता लगना शुरू हो गया। गुरदास राम ने बताया कि उसने यह लॉटरी का टिकट अपनी पत्नी प्रोमिला के नाम से 100 रुपए में खरीदा था। विगत माह नवरात्रों के दौरान अपनी पत्नी के साथ माँ नैना देवी के दरबार माथा टेकने जा रहे थे। इस दौरान बस नंगल में चाय-पान के लिए कुछ समय रूकी। इस दौरान नंगल बस स्टैंड के सामने 100 रुपए में 435199 नंबर का टिकट खरीदा। माँ नैना देवी के दरबार में शीश नवाकर वे रोजाना की तरह अपने कामकाज में जुट गए। जब वैसाखी बपंर में डाली गई लॉटरी में पहले नंबर पर आने का समाचार मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। गुरदास राम के परिवार में एक बेटा व तीन बेटियां है। पढ़ाई-लिखाई करने के बाद बेटा बस स्टैंड के समीप स्थित शर्मा ढाबे पर ही काम में हाथ बंटाता है। एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि अन्य दो बेटियों ने अभी पढ़ाई पूरी की है। गुरदास राम ने बताया कि वह करीब 25 वर्षो से हर साल बैसाखी, लोहड़ी, दिवाली बंपर पर लॉटरी टिकट खरीदते हैं। इस बार माता नैना देवी जी की कृपा से उनकी किस्मत चमक गई है। उन्होंने बताया कि अभी पारिवारिक जिम्मेदारियां बहुत है। दोनो बेटियों व बेटे की शादी करनी है। बैंक का लोन वापिस करना है। लॉटरी निकलने से अब उनकी परेशानियां कम हुई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App