एक महीने तक रैली नहीं

By: May 16th, 2017 12:01 am

परिवहन मजदूर संघ ने टाला निगम मुख्यालय के बाहर प्रस्तावित प्रदर्शन

शिमला — हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने मंगलवार को निगम मुख्यालय के बाहर प्रस्तावित विशाल रैली को एक माह के लिए स्थगित कर दिया है। यह फैसला हिमाचल परिवहन मजदूर संघ की शिमला में आयोजित बैठक में लिया गया। संघ ने ऐलान किया है कि अब संघ  इस प्रकरण को प्रदेश उच्च न्यायालय के समक्ष रखेगा। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि संघ की 16 मई की रैली से घबराई सरकार व प्रबंधन ने एचआरटीसी के कर्मचारियों को डराने के लिए आनन-फानन में गैर कानूनी आदेश जारी किए हैं, जिसके फलस्वरूप निगम प्रबंधन के दबाव में रैली की इजाजत न देने का पत्र प्रशासन को लिखा गया था और 16 मई को किसी भी कर्मचारी को कोई भी छुट्टी न देने की अधिसूचना जारी की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री और प्रबंधन के सामने स्वाभिमानी परिवहन कर्मचारी कभी अपने घुटने नहीं टेकेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को कोई हानि न हो, इसलिए यह सारा मामला प्रदेश उच्च न्यायालय के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया है और 16 मई को होने वाली विशाल रैली को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि 14 जून, 2016 की हड़ताल को सत्ता के बल पर कुचलने के बाद व्यापक स्तर पर हुई प्रताड़ना के विरोध में एचआरटीसी कर्मचारी 16 मई को अपनी बाजू में काली पट्टियां बांधकर काला दिवस मनाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App