एटीएम चोर से पूछताछ करेगी बाहर की पुलिस

By: May 9th, 2017 12:01 am

धर्मशाला — जिला कांगड़ा के देहरा तथा हरिपुर में 30 अप्रैल की रात को एटीएम से लाखों रुपए की चोरी करने वाले आरोपी से पूछताछ के लिए अब दूसरे राज्यों की पुलिस भी कांगड़ा पुलिस से संपर्क करने लगी है। अन्य राज्यों में हुई चोरी की वारदातों के चलते उन प्रदेशों की पुलिस भी कांगड़ा पुलिस द्वारा अमृतसर में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करना चाहती है। हिमाचल के विभिन्न जिलों सहित ही पिछले साल जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप दाड़ी में हुई एटीएम चोरी के मामले में भी इसी गिरोह के हाथ की संभावना जताई जा रही है। गिरोह के एक सदस्य को पकडऩे के बाद पुलिस को अन्य सदस्यों के घर के पते सहित फोटो भी मिल गई है, जिसके चलते अब कांगड़ा पुलिस पांच अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी को लेकर जाल बिछा रही है। इस गिरोह के अन्य सदस्य भी पंजाब के ही रहने वाले हैं। रविवार को अमृतसर में पकड़े गए गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर पुलिस कांगड़ा ले आई है तथा सोमवार को कोर्ट ने आरोपी को 12 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी से पुलिस को कई और अहम सबूत हाथ लगे हैं। इस पर पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ा रही है। कांगड़ा पुलिस ने देहरा तथा हरिपुर की एटीएम लूट के मामलों में जांच करते हुए रविवार को आरोपी रामगोपाल निवासी मकान नंबर 1170/9 गुज्जरांवाली गली हंसली बाजार तहसील व जिला अमृतसर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी से मौके पर पुलिस ने साढ़े पांच लाख रुपए भी बरामद किए हैं। इस आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर कांगड़ा ले आई है तथा प्रदेश के अन्य जिलों में हुई एटीएम चोरी के मामलों को लेकर भी पूछताछ कर रही है। बहरहाल, पुलिस को इस आरोपी से पूछताछ में गिरोह के बाकी सदस्यों का सुराग मिल गया है, जल्द ही वे भी गिरफ्त में होंगे। इसके बाद कई राज खुल सकते हैं।

बाकी आरोपियों की भी पहचान

पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया तथा उसको कोर्ट ने 12 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। पूछताछ जारी है तथा पिछले एटीएम चोरी के मामलों को लेकर भी कुछ बिंदु सामने आए हैं। गिरोह के अन्य आरोपियों की भी पहचान हो गई है तथा टीम उनको भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App