कलाकेंद्र में पांच को आएगी ‘गधे की बारात’

By: May 29th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  कुल्लू के कलाकेंद्र में पहली बार पांच से दस जून तक नेशनल समर थियेटर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय  संस्था एक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन कुल्लू द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किए जा रहे इस नाट्योत्सव में चार अन्य राज्यों के तथा दो हिमाचल के नाटकों की प्रस्तुतियां होंगी।  बता दें कि शाम साढ़े सात बजे से रोजाना आरंभ होने वाली नाट्य प्रस्तुतियों में पांच जून को सप्तक कल्चरल सोसायटी रोहतक हरियाणा का नाट्य दल अपना हास्य नाटक ‘गधे की बारात’ प्रस्तुत करेगा। छह जून की संध्या हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान एवं रंग मंडल का नाटक ‘ए लड़की’  तथा सात जून को एक्टर्ज थियेटर / राजस्थान, जयपुर की हास्य व्यंग्य से भरपूर नाट्य प्रस्तुति ‘ द ग्रेट राजा मास्टर ड्रामा कंपनी’ होगा, आठ जून को एक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन कुल्लू का लोकप्रिय व्यंग्य नाटक ‘चिडि़या के बहाने’, नौ जून को उत्सव यूनाटेड थियेटर सोसायटी एंड आर्ट कल्चर विलेज, दिल्ली का नाटक ‘विदुशक 2.0’ प्रस्तुत किया जाएगा तथा दस जून को नाट्योत्सव के समापन अवसर पर आनंद थियेटर गु्रप दिल्ली का कामेडी नाटक ‘टैक्स फ्री एंटरटेनमेंट ’ प्रस्तुत किया जाएगा। इन नाटकों में देश के नाटक के क्षेत्र में जाने माने अभिनेता अपने अभिनय का जौहर दिखा कर कुल्लू के कलाकेंद्र को सराबोर करेंगे। इस उत्सव को लेकर कुल्लू के रंगकर्मियों तथा रंग प्रेमियों में भारी उत्साह है। यह जानकारी ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन के संचालक केहर सिंह ने दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App