कश्मीर पर सरकार की नीति विनाशकारी

By: May 2nd, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तानी हमले रोकने में नाकाम रहने और देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कश्मीर पर उसकी नीति विनाशकारी तथा अवसरवादी रही है। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गश्त कर रहे भारतीय जवानों पर पाकिस्तानी सेना के हमले की पार्टी कड़ी भर्त्सना करती है और मानती है कि पिछले साल 29 सितंबर को की गई भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से उसने कोई सबक नहीं सीखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शहीदों की बहादुरी की सराहना करती है और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। देश में भय और असुरक्षा का वातावरण होने का आरोप लगाते हुए प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार को यह समझना चाहिए कि कुछ राष्ट्रीय मुद्दे होते हैं जो राजनीति से परे होते हैं। देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमा की रक्षा का मुद्दा ऐसा ही मामला है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App