कांस्य पदक विजेता को मिलेगा सम्मान

By: May 29th, 2017 12:05 am

चंबा —  बैंकाक में आयोजित अंडर- 18 यूथ चैंपियनशिप में तीन हजार मीटर दौड़ में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल करने वाली रेटा गांव की सीमा को जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को गर्ल्ज स्कूल चंबा में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। सीमा को सम्मानित करने की रस्म डीसी सुदेश मोख्टा अदा करेंगे। समारोह के दौरान जमा दो की मेरिट सूची में स्थान दर्ज करवाने वाली गर्ल्ज स्कूल की दो मेधावी छात्रों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में सीमा ने कांस्य पदक जीतकर चंबा जिला का नाम रोशन किया है और पदक जीतने के बाद सीमा पहली मर्तबा गृह जिला चंबा आ रही है। सीमा के चंबा पहुंचने पर जोरदार वेलकम के साथ जिला प्रशासन ने उसे सम्मानित करने का फैसला लिया है। चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक कपिल शर्मा ने बताया कि सीमा सोमवार सवेरे धर्मशाला से चंबा पहुंचेगी। सीमा का चंबा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। तदोपरांत सीमा के सम्मान में गर्ल्ज स्कूल परिसर में समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में जिला के विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा प्रशासनिक अमला मौजूद रहेगा। बहरहाल, जिला प्रशासन अंतरराष्ट्रीय धाविका सीमा को चंबा का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित करने जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App