काफनू-वांगतू मार्ग पर दूसरे दिन भी नहीं दौड़ी गाडि़यां

By: May 30th, 2017 12:05 am

भावानगर – किन्नौर जिला की भावावैली को जोड़ने वाला काफनू-वांगतू मार्ग दूसरे दिन भी बहाल नहीं हो पाया। इससे भावावैली को आने-जाने वाले लोगों को पैदल यात्रा ही करनी पड़ी। गौरतलब है कि शनिवार देर शाम शेरपा कालोनी नामक स्थान में बादल फटने के बाद यह मार्ग कई जगह से अवरुद्ध हो गया है। बादल फटने के बाद कई प्वाइंटों पर यह मार्ग पूरी तरह तहस-नहस हो गया है। इससे भावावैली के 14 गांव का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है। प्रशासन की ओर से लोक निर्माण विभाग ने मार्ग बहाली के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन नुकसान काफी ज्यादा होने के कारण दूसरे दिन भी मार्ग बहाल नहीं हो पाया।  शेरपा कालोनी में बादल फटने से लोक निर्माण विभाग को अढ़ाई करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक लोक निर्माण विभाग ने अधिकतर प्वाइंटों से मलबा साफ  कर दिया था। मार्ग बंद होने के कारण लोगों को शेरपा कालोनी से वांगतू तक पैदल यात्रा ही करनी पड़ी। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग बहाली के लिए सात मशीनें लगा रखी हैं। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ज्ञान ठाकुर ने कहा कि अधिकत्तर प्वाइंट को बहाल कर दिया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App