काम पर लौटे ग्राम रोजगार सेवक

By: May 30th, 2017 12:05 am

मैहला – प्रदेश सरकार के कडे़ रुख को देखते हुए जिला के छह ब्लॉकों में आंदोलनरत ग्राम रोजगार सेवकों ने सोमवार को हड़ताल पर विराम लगाते हुए दोबारा से कामकाज संभाल लिया है। ग्राम रोजगार सेवकों के काम पर लौटने के साथ ही दो दिन पूर्व जारी टर्मिनेशन आर्डर कैंसिल कर दिया गए हैं। इसके साथ ही संबंधित विभाग ने नए सिरे से ग्राम रोजगार सेवकों की भर्ती प्रक्रिया को भी रद्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जिला के सात ब्लॉकों में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर गत शुक्रवार को सरकार की मनाही के बावजूद काम रोको आंदोलन आरंभ करते हुए हड़ताल आरंभ कर दी थी। ग्राम रोजगार सेवकों के अडि़यल रुख को देखते हुए सरकार ने शनिवार को 12 बजे तक ड्यूटी न संभालने पर सेवाओं को समाप्त करने की दो टूक सुनाई थी। इन सरकारी आदेशों के बाद चंबा जिला के भटियात ब्लॉक के ग्राम रोजगार सेवकों ने हड़ताल वापस ले ली थी, जबकि छह ब्लॉकों में 98 मोर्चे पर डटे रहे। शनिवार दोपहर बाद डीआरडीए ने खंड विकास कार्यालय को हड़ताल पर बैठे 98 ग्राम रोजगार सेवकों की सेवाओं को टर्मिनेट करने के आदेश जारी कर दिए थे। भरमौर विकास खंड में नए सिरे से भर्ती को लेकर आवेदन भी मांग लिए गए थे। इसके बाद टर्मिनेट ग्राम रोजगार सेवकों को सरकार की ओर से एक ओर मौका प्रदान किया गया। इस मौके को भुनाते हुए ग्राम रोजगार सेवक दोबारा से काम पर लौट आए हैं। उधर, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी चंबा संजीव कुमार ने बताया कि टर्मिनेट ग्राम रोजगार सेवकों के काम पर लौटने के कारण भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही टर्मिनेशन आर्डर भी कैंसिल कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि खंड बार ग्राम रोजगार सेवकों के कामकाज संभालने का ब्यौरा तलब किया गया है। सोमवार को कामकाज न संभालने वाले ग्राम रोजगार सेवकों पर सरकार के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App