कार्ड बदलकर 49 हजार साफ

By: May 12th, 2017 12:02 am

संतोषगढ़ की युवती को शातिर से मदद लेना पड़ा महंगा

ऊना— संतोषगढ़ पुलिस चौकी के तहत युवती ठगी का शिकार हुई है। शातिर ने एटीएम कार्ड बदलकर बड़ी ही चालाकी से 49 हजार रुपए की राशि उड़ा ली, लेकिन युवती को कुछ भी पता नहीं चल पाया। उधर, पुलिस के समक्ष शिकायत पहुंची है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार  संतोषगढ़ वार्ड नंबर-5 निवासी रजनी देवी पुत्री जोगिंद्र पाल अपनी माता का एटीएम कार्ड लेकर संतोषगढ़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पहुंची। यहां पर एक युवक से उसने कुछ जानकारी हासिल करना चाही, लेकिन युवक ने बड़ी ही चतुराई से एटीएम कार्ड बदलकर 49 हजार रुपए की राशि उड़ा ली। इस दौरान शातिर ने सबसे पहले 25 हजार की राशि किसी खाते में ट्रांसफर की। उसके बाद 10 हजार और थोड़ी देर बाद 14 हजार रुपए की राशि निकाल ली। हालांकि युवती को राशि निकालने का कोई भी पता नहीं चल पाया, लेकिन जैसे ही युवती अपने घर पहुंची तो  उसे इसका पता चल पाया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी है।  शिकायत पहुंचने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी हरोली क्षेत्र में ठगी के मामले हो चुके हैं। अभी हाल ही में हरोली क्षेत्र के तहत गांव भदौड़ी के कांटे के युवक से ही ठगी हुई है। ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर करीब 56 हजार रुपए की राशि ठग ली। उधर, डीएसपी हरोली अजय राणा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App