कार लेनी है, तो आएं कांगड़ा

By: May 20th, 2017 12:04 am

21 मई को जूम कंपनी 20 बेहतरीन कारों को करेगी नीलाम

मटौर— देश की सबसे बड़ी स्वत चालन कार कंपनी जूम इंडिया की 20 बेहतरीन कारों की ऑक्शन 21 मई को कांगड़ा स्थित ऑटो वर्ल्ड के शौरूम में करेगी। गौरतलब है कि जूम इंडिया स्वयं चालन हेतु किराए पर कारें उपलब्ध कराने में देश की सबसे बड़ी कंपनी है तथा कंपनी के पास पूरे देश में हजारों की संख्या में कारे हैं।  कंपनी डेढ़ या दो साल के भीतर ही अपनी पुरानी कार को बेच देती है। इसके लिए कंपनी समय-समय पर दिल्ली, मुंबई, बेंगलोर इत्यादि में बिक्री हेतु कारों की ऑक्शन के जरिए बेचती है। अभी हाल ही में जूम इंडिया का हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाली कंपनी आटो वर्ल्ड जितने दि बेस्ट कार डॉट कॉम के नाम से पूरे देश में ऑनलाइन व ऑफलाइन पोर्टल के माध्यम से पुराने कारें बेचने का कार्य शुरू किया है, से उनकी कारों की आक्शन हेतु देश स्तर का करार हुआ है। कंपनी पिछले महीने दिल्ली व अन्य शहरों में ऑक्शन करा चुकी है। इसी संदर्भ में कांगड़ा आये कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश पठानिया ने बताया कि इस आक्शन का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के ग्राहकों को विश्वस्तरीय पुरानी कारें बहुत ही आकर्षक दामों पर उपलब्ध कराना है, जिसमें ग्राहक अपनी इच्छानुसार किसी भी कार पर बोली लगा सकता है। दिनेश पठानिया ने बताया कि सारी कारों की विक्रय पर उनकी कंपनी ऑटो वर्ल्ड की तरफ से वैट का बिल दिया जाएगा, जिसकी वजह से ग्राहक को पांच प्रतिशत एंटरी टैक्स नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस आक्शन में जूम इंडिया की वैध मार्क गाडि़यां जैसे कि फोर्ड फिगो, होंडा अमेन व सिटी इकोपोर्ट्स एक्स यूवी 500 स्कीमों के अलावा फार्चूनर, इंडेवर, मर्सिडीज इत्यादि कारें उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल हमने 20-22 कारों की आक्शन रखी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App