किलोड़ सड़क की रखी आधारशिला

By: May 11th, 2017 12:10 am

newsचंबा —  वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने बुधवार को किलोड- कुनेड और हंडोरा- अनानहर बस योग्य सड़क की आधारशिला रखी। इन दो सड़कों के निर्माण कार्य पर अनुमानित तीन करोड़ अस्सी लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इन सड़कों के निर्माण से इलाके के दर्जनों गांवों के लोगों को वाहनों में आवाजाही की सुविधा मिलेगी। बाद में वनमंत्री ने कनेड में एक भव्य जनसभा को संबोधित कुरते हुए कहा कि गैर जनजातीय क्षेत्र का विकास प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्रवाद की राजनीति में विश्वास नहीं रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने हमेशा गैर जनजातीय क्षेत्र की अनदेखी करते हुए राजनीतिक हित ही साधा है, जबकि कांग्रेस ने अपने एक समान विकास के ध्येय को लेकर काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बेवजह गैरजनजातीय क्षेत्र की विकास योजनाओं को लटकाया। गैर जनजातीय क्षेत्र में अब तक हुआ विकास कांग्रेस की देन है। वनमंत्री ने कुनेड से कलम्ला- सेरी संपर्क  मार्ग की मांग पर मौके पर ही लोक निर्माण विभाग को डीपीआर तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि अगले माह विधिवत तरीके से इस संपर्क मार्ग की आधारशिला रखकर युद्धस्तर पर काम आरंभ करवा दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहंुचाने का आह्वान भी किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अमित भरमौरी ने कांग्रेस कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का लेखाजोखा पेश किया। इससे पहले कुनेड व प्रीणा पंचायत के प्रतिनिधियों ने वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी को शाल व टोपी पहनाकर और चंबा थाल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम चंबा बच्चन सिंह, वन अरण्यपाल अनिल शर्मा, डीएफओ चंबा डा. संजीव शर्मा, एक्सईएन बिजली बोर्ड योगेश शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजीव ठाकुर, हितेंद्र कुमार, किलोड पंचायत के पूर्व प्रधान लच्छिया राम व पूर्व प्रधान कुनेड ज्ञान चंद और विष्णु राम व जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App