केलवी में धूमधाम से मनाया जेठेंजो मेला

By: May 30th, 2017 12:05 am

देव कार्यक्रम में हजारों देवलुओं ने लिया भाग, पूर्व विधायक राकेश शर्मा हुए शामिल

ठियोग – ठियोग की केलवी पंचायत के गढ़ाकुफरी में हर साल की भांति लगने वाले जठेंजो जातर मेले का इस बार भी सोमवार को विधिवत पारंपरिक प्रथाओं के साथ आयोजन किया गया। मेले में हजारों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर जदूण से कालूनाग देवता, जो कि एक दिन पहले टिक्कर माता मंदिर जाते हैं, यहां से लौटकर इस मेले का आयोजन किया जाता है। यहां पर देवता की जातर भी लगती है। सोमवार को इस ऐतिहासिक दैविक कार्यक्रम में ठियोग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राकेश वर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि उनके साथ स्थानीय पंचायत के प्रधान कमलेश शर्मा, ठियोग पंचायत समिति के अध्यक्ष मदन लाल वर्मा, बीडीसी के पूर्व सदस्य दिला राम मेहता, केलवी पंचायत के पूर्व प्रधान रामा नंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। पंचायत प्रधान कमलेश शर्मा ने बताया कि जय दुर्गा युवा उत्थान मंच गढ़ाकुफरी तथा स्थानीय पंचायत की मदद से इस मेले का आयोजन हर साल किया जाता है। पूर्व विधायक राकेश वर्मा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के देव परंपराओं से जुड़े हुए मेले हम लोगों की देव आस्था को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि इनसे हमें आशीर्वाद मिलता है और इससे लोक परंपराएं भी जीवित रहती हैं। उधर, इसके अलावा  मतियाना क्षेत्र की प्रसिद्ध देवी माता महेश्वरी सुबह शड़ी से मतियाना के शिखर पर स्थित नाग टिंबा मंदिर के लिए गई, जिसके बाद यहां पर पूरी पौराणिक परंपरा के साथ देवी की पूजा की गई और सभी ने देवी का आशीर्वाद लिया। यहां पर भी जठेंजो मेले का आयोजन किया गया।  यहां पर देवी के गूर नारायण देवा, शड़ी देवी मंदिर के प्रमुख व ठियोग कारदार संघ के अध्यक्ष मदन चौहान, हेमचंद ठाकुर, रणजीत ठाकुर, भंडारी दुर्गा सिंह चंदेल, पुजारी केशव राम ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक परंपरा है और सदियों पुरानी इस परंपरा का निर्वहन हर साल किया जाता है। कालू नाग देवता के सभी कलेणों के घरों में इस दिन सिड्डू व घी बनाया जाता है और रिश्तेदारों को बुलाया जाता है। टिक्कर माता के मंदिर में भी पूजा-अर्चना होती है और माता सभी कलेणों को आशीर्वाद देती है। इस दिन माता के कलेणें अपने क्षेत्र की सुख-शांति का भी आशीर्वाद लेते हैं और फसलों को प्राकृतिक आपदा से बचाने की लोग माता से गुहार लगाते हैं। कालू नाग देवता के कलेणों द्वारा आयोजित किए जाने वाले जठेंजो मेले का आयोजन हर वर्ष किया जाता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App