खबर छपते ही वायरिंग के आदेश

By: May 13th, 2017 12:05 am

भोरंज  —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बधानी के विज्ञान भवन का ब्लॉक पिछले चार वर्ष से निर्माणाधीन है, परंतु अभी तक पूरा नहीं बना सका है। इस कारण इस भवन का उद्घाटन नहीं हो पाया है। ‘दिव्य हिमाचल’ ने इस समाचार को प्रमुखता से उठाया था। खबर छपते ही शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है। शिक्षा विभाग ने तीन-चार दिन में स्कूल की वायरिंग करने के निर्देश दिए हैं और इसी माह के अंत में स्कूल भवन का उद्घाटन करवाने को कहा है। गौरतलब है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बधानी के विज्ञान भवन ब्लॉक का कार्य चार वर्ष पूर्व 28 अगस्त, 2013 से प्रारंभ हुआ था, परंतु अभी तक आधा ही काम हुआ है।  स्कूल पहले ही कमरों की कमी से जूझ रहा है और अधिकतर कक्षाएं बाहर खुले मैदान में ही लग रही हैं, जब बारिश या आंधी चलती है, तो एक कमरे में दो कक्षाएं एडजस्ट करनी पड़ती हैं या फिर छुट्टी करनी पड़ती है। प्रयोगशाला छोटी होने से छात्रों को प्रयोगों में भी असुविधा होती है। इस कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। इस भवन के निर्माण के लिए 74,99,100 रुपए एससीएसपी स्कीम के तहत स्वीकृत हुए थे और लगभग चार वर्ष का समय होने को है, यहां सिर्फ बिजली की वायरिंग न होने से भवन का निर्माण कार्य अटका हुआ था। बिजली के कारण ही इस भवन का उद्घाटन नहीं हो पा रहा था। इस कारण विद्यर्थियों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। इससे विद्यार्थियों के अभिभावकों में भी भारी रोष है। इस भवन का निर्माण कार्य बीएसएनएल सुंदरनगर द्वारा करवाया जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App