खाली बरतन लेकर सड़क जाम

By: May 30th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  नालागढ़ उपमंडल के प्रीतनगर कालोनी की महिलाओं का पेयजल संकट को लेकर गुस्सा आखिरकार फूट ही पड़ा है। महिलाओं के अनुसार दो माह से पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया तो मजबूर होकर उन्हें सड़क पर खाली बरतन लेकर उतरना पड़ा। सोमवार को करीब डेढ घंटे तक गुस्साई महिलाओं ने सड़क को जाम कर दिया और पुलिस व आईपीएच के कर्मचारियों द्वारा समझा बुझाकर उनका गुस्सा शांत करवाया गया और उनके लिए सरकारी नलों में पानी छोड़ा गया, तब जाकर महिलाओं ने अपना आंदोलन तो समाप्त कर दिया है, लेकिन साथ ही कहा कि यदि समस्या का स्थायी समाधान न हुआ और प्रतिदिन उन्हें पानी नहीं मिला तो वह दोबारा से सड़कों पर उतर आएगी। जानकारी के अनुसार प्रीतनगर कालोनी की महिलाओं ने सोमवार को खाली बर्तन लेकर सड़क पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, जिससे नालागढ़ रामशहर मार्ग का यातायात प्रभावित हो गया। एसएचओ नालागढ़ जितेंद्र सिंह की अगवाई वाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाई, वहीं आईपीएच विभाग से भी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गुस्साई महिलाओं व लोगों को शांत करवाया। वार्ड पंच नीलू ने आरोप जड़ते हुए कहा कि अन्य स्त्रोतों पर कालोनी के लोग निर्भर होकर रह गए है और जिससे दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है, क्योंकि नालागढ़-रामशहर मार्ग पर वाहनों की बहुतयात अधिक है। उन्होंने कहा कि प्रीतनगर कालोनी में पानी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। एसएचओ नालागढ़ जितेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं को शांत करवा दिया गया है और यातायात भी प्रभावित नहीं होने दिया गया। उधर, आईपीएच विभाग नालागढ़ के एसडीओ नीरज कुमार ने कहा कि समस्या का समाधान कर लिया गया है और मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने महिलाओं को समझा दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App