गरंगड़ स्कूल में महंगाई भ्रष्टाचार – नोटबंदी पर बहस

By: May 30th, 2017 12:05 am

बनीखेत  – बनीखेत शिक्षा खंड के अंतर्गत राजकीय उच्च पाठशाला गरंगड़ में बाल संसद का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बाल संसद में विद्यार्थियों द्वारा भारतीय संसद के निम्न सदन लोकसभा की कार्रवाई प्रस्तुत की गई। दसवीं कक्षा की अंजलि देवी ने लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका निभाई तथा दसवीं कक्षा के ही सागर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका अदा की जबकि आठवीं कक्षा की रितिका कुमारी ने विपक्षी दल के नेता की भूमिका निभाई ससदन की कार्रवाई लोकसभा के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए शोकोदगार से शुरू हुइ प्रश्नकाल के दौरान बाल संसंद में महंगाई, भ्रष्टाचार, नोटबंदी, संचार व प्रौद्योगिकी, सीमा पार से पाकिस्तानी गोलीबारी आदि के मुद्दों को प्रश्नों के माध्यम से सदन में उठाया गया स सदन की कार्रवाई के दौरान  नोटबंदी पर पूछे गई एक सवाल पर प्रधानमंत्री और आम आदमी पार्टी के सांसद के बीच में काफी नोकझोक हुई तथा सदन में काफी शोरगुल  हुआ लेकिन लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका निभाते हुए अंजलि ने इसे शांत करवाया। इसके उपरांत विपक्षी दल के सदस्यों ने सीमा पार से पकिस्तान द्वारा आए दिन की जा रही गोलीबारी और उस पर भारत सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के मुद्दे को लेकर सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने इस पर चर्चा करवाने से इनकार  कर दिया। इस पर विपक्ष के सदस्य नाराज हो गए तथा नारेबाजी करते हुए सदन से बायकाट कर गए। इसमें विद्यालय के मुख्याध्यापक सुभाष चंद सहित सभी शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App