गर्मी ने छुड़ाए लोगों के पसीने

By: May 30th, 2017 12:05 am

सुन्नी  – विद्युत सब-स्टेशन गुम्मा में तूफान के कारण आई क्षति से शिमला ग्रामीण की तहसील सुन्नी के विभिन्न इलाकों में इन दिनों अघोषित कट लग रहे हैं। इलाके में पड़ रही भयंकर गर्मी से परेशान उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति बाधित होने से खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। शिमला ग्रामीण के सुन्नी, बसंतपुर तत्तापानी, शाकरा में तापमान में बढ़ोतरी के कारण पंखे, कुलर एवं एसी ही लोगों का एक मात्र सहारा हैं, ऐसे में बिजली की जरा सी आंख-मिचौनी पर भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। शुक्रवार  रात को बसंतपुर के कुछ हिस्से में बिजली पूरी रात बाधित रही। वहीं शनिवार, रविवार तथा सोमवार को भी बिजली के लंबे-लंबे कटों से खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि इस दौरान विद्युत बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी दिन-रात विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुटे रहे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विद्युत सब-स्टेशन गुम्मा में पेड़ गिरने से गुम्मा-बसंतपुर लाइन के क्षतिग्रस्त होने से अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल रही। विभाग द्वारा कढ़ारघाट से विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन अभी भी पूरी तरह से विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। अधिकारियों के अनुसार एक-दो दिनों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बहाल की जाएगी। क्षेत्र में जरा सी बारिश एवं तूफान में अकसर विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है, जिसके लिए कर्मचारियों की कमी भी विद्युत आपूर्ति शीघ्र बहाल होने में बाधा है। जानकारों के अनुसार सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मचारियों की भर्ती ही नहीं हो रही है। प्रशिक्षित स्टाफ न होने के कारण लाइनों को शीघ्र दुरुस्त करने में समय लग जाता है। वहीं तहसील सुन्नी तथा करसोग की कुछ पंचायतों तक विद्युत आपूर्ति के लिए महज एक ही सब स्टेशन स्थापित है, जो कि गुम्मा में स्थित है, जिससे 70 से 80 किलोमीटर तक विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जानकारों का कहना है कि हल्की सी ट्रिपिंग पर भी बिजली बाधित होने के पूरे आसार हैं। विभाग द्वारा इस बारे में कवायदें भी आरंभ हुई थी, परंतु यह सिरे नहीं चढ़ पाई। एक वर्ष तक तो इस लाइन में पैनल न लगने के कारण बाधित रही। हालांकि अब इस लाइन में पैनल लगाया जा चुका है तथा एक हफ्ते के अंदर इसे आरंभ करने की बात की जा रही है। विद्युत मंडल सुन्नी के अधिशाषी अभियंता जफर इकबाल ने बताया कि सब-स्टेशन गुम्मा में क्षति होने से बिजली बीच-बीच में बाधित रही। मंगलवार तक पूरी तरह बहाल किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App