चने-गेहूं में तेजी गुड़-चीनी में टिकाव

By: May 13th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही गिरावट के बीच स्थानीय मांग में स्थिरता रहने से शुक्रवार को अधिकांश खाद्य तेलों में टिकाव रहा। खाद्य तेलों के अलावा चीनी और गुड़ के भाव भी पहले पर पड़े रहे, वहीं ग्राहकी बढ़ने से चना, गेहूं और चुनिंदा दालों की कीमतें चढ़ गईं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जुलाई वायदा 17 रिंगिट लुढ़ककर 2,655 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। जुलाई का अमरीकी सोया तेल वायदा भी 0.19 सेंट की गिरावट के साथ 32.30 सेंट प्रति पाउंड बोला गया। स्थानीय बाजार में सामान्य ग्राहकी रहने से बिनौला तेल, मूंगफली तेल, चावल छिलका तेल, तिल तेल, सोया रिफाइंड, सोया डिगम और पाम ऑयल में टिकाव रहा जबकि मांग बढ़ने से सरसों तेल 30 रुपए प्रति क्विंटल चढ़ गया। इनके अलावा अखाद्य तेलों की कीमतें भी लगभग अपरिवर्तित रहीं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App