छह कमरों का मकान जला

By: May 31st, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ – किन्नौर जिला के सापनी गांव में सोमवार देर शाम को एक व्यक्ति के मकान में आग लगने से पूरा मकान आग की भेंट चढ़ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात सापनी गांव निवासी सोहन लाल के छह कमरांे के दोमंजिला मकान में अचानक आग लगने से मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।  बताया जा रहा है कि इस आगजनी में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है, मगर सोहन लाल का पांच लाख की संपत्ति पूरी तरह नष्ट हुई है। बताया जा रहा है कि  मकान पूरी तरह लकड़ी का बना होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया।  हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, मगर आशंका जाताई जा रही है कि बिजली के शॉर्ट  सर्किट के कारण यह अग्निकांड की घटना घटी है। अग्निकांड की घटना का पता चलते ही प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया ।  उधर, पुलिस प्रशासन की ओर से भी मामला दर्ज कर पुलिस आग लगने के कारणों की छानबीन में जुट गई है। प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर पीडि़त को 15 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं।

पीडि़त को दी 15 हजार की फौरी राहत

तहसीलदार सांगला दलीप कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन की ओर से पीडि़त को 15 हजार रुपए फौरी राहत प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि कच्चा मकान होने से आग पर काबू पाना संभव नहीं हो पाया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App