छात्रों के शिक्षा ऋण माफी को छेड़ा हस्ताक्षर अभियान

By: May 6th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ – हिमाचल प्रदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के शिक्षा ऋण भी उत्तर प्रदेश के किसानों की तर्ज पर माफ किया जाए। हिमाचल प्रदेश में शिक्षा ऋण माफी के प्रति प्रदेश भर के स्कूल ,कालेजों व अन्य उच्चतर शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को जागरूक करने के लिए प्रदेश एनएसयूआई के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताआें ने पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया है। रिकांगपिओ में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय हेटा ने कहा कि आज प्रदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे 20 हजार ऐसे विद्यार्थी हैं, जो शिक्षा ऋण के बोझ तले अपने आपको कोसने को मजबूर है। विश्व में युवा देश का भविष्य होता है, मगर ऐसी स्थिति में यह युवा देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम नहीं कर पाएंगे, आज प्रदेश में ऐसे युवाआें की तादाद बहुत है, जो उच्च शिक्षा के लिए  शिक्षा ऋण के मोहताज हैं, मगर उन्हें डर यही है कि कहीं वे भी शिक्षा ऋण के बोझ तले दब न जाएं। उन्होंने कहा कि, जिस तरह से उत्तर प्रदेश में 36 हजार करोड़ रुपए का किसानों का ऋण माफ किया है वो एक सराहनीय कार्य है । मगर छात्र भी देशहित के लिए एक अभिन्न अंग हैं इसलिए छात्रों का शिक्षा ऋण माफ किया जाना चाहिए, ताकि प्रदेश के यह युवा देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम कर सकें । उन्होंने कहा कि शिक्षा ऋण की माफी के साथ छात्रों के लिए ऋण लेने की प्रक्रिया को सरल किया जाए, ताकि हर जरूरतमंद छात्र इसका लाभ उठाकर देशहित में काम कर सके। वहीं सरकार यह सुनिश्चित करें कि छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए शिक्षा ऋण ब्याजमुक्त हो। उन्होंने प्रदेश में छात्रहित की बात करते हुए बताया कि आज प्रदेश के हर क्षेत्र में शिक्षा के निजी संस्थानों का भोलभाला है, जहां मनमानी फीस वृद्धि सहित कई अन्य समस्याआें का छात्रों को सामना करना पड़ रहा है । यहीं नहीं शिक्षा के इस निजी संस्थानों में सरकारी संस्थाओं की तरह अंत्योदय एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे छात्रों के लिए अलग सी कोई रिहायत नहीं है, जिससे इन छात्रों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि आज हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में उन्हें हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर समर्थन मिल रहा है। इस कार्यक्रम के पूरा होते ही एनएसयूआई प्रदेश में छात्रहित के इन मुद्दों के साथ प्रदेश में एक जनांदोलन को अंजाम देगी। इस दौरान डिग्री कालेज रिकांगपिओ के परिक्षेत्र अध्यक्ष सुनील दोर्जे, उपाध्यक्ष अमरदीप नेगी एवं सदस्य अमित कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App