जल-जैव विविधता पर जगाया अलख

By: May 28th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ – अर्थियन अवार्ड्स  विप्रो लिमिटेड कंपनी द्वारा राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपिओ में  एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश पावर कारपोरेशन के सौजन्य से किया गया। कार्यशाला शौंगटौंग-कड़छम व काशंग  जलविद्युत परियोजना प्रभावित पंचायतों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के स्कूल व् कालेज के अध्यापकों के लिए आयोजित की गई। विप्रो कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य जल व जैव विविधता के लिए एक नई सोच जागृत करना है। उन्होंने कहा कि कंपनी के मालिक अजिन प्रेम  शिक्षा और पर्यावरण स्थिरता को दो मुख्य स्तंभ मानते हैं  तथा जिन्हें आने वाले समय में मनुष्य जीवन के लिए आवश्यक समझते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यशाला के दौरान शिक्षक छात्र व छात्राओं को जल व जैव विविधता की गतिविधियां करवाने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि विप्रो हर साल भारत में यह गतिविधियां चलाती है व इनमें से दस बेस्ट स्कूल व कालेज चुनते हैं उन्हें एक लाख रुपए नकद इनाम देने के साथ-साथ पुरस्कार व भाग लेने पर सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। कार्यक्रम में काशंग जलविद्युत परियोजना के महाप्रबंधक  आरबी गौतम हायर एजुकेशन के डिप्टी डायरेक्टर  डोगरा ठाकुर सेन महाविद्यालय के प्रिंसीपल नरेश महाजन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रिकांगपिओ के प्रिंसीपल अशोक नेगी व अन्य अध्यापक उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App