जाम ने बिगाड़ा शहर का काम

By: May 18th, 2017 12:10 am

newsशिमला — शिमला में ट्रैफिक जाम से वाहनों के पहिए थम रहे हैं। शहर में जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग रहा है। शिमला में भारी संख्या में सैलानियों के पहुंचने से वाहनों की तादाद कई गुणा अधिक बढ़ गई है, वहीं जगह-जगह सड़कों के किनारे वाहन खड़े किए जा रहे हैं। इससे वाहनों की रफ्तार थम रही है। जाम में स्कूली बच्चे, कर्मचारी घंटों फंस रहे हैं। तारादेवी से लेकर कुफरी तक ट्रैफिक जाम लग रहा है। दरअसल इन दिनों भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं, जिससे शहर में वाहनों की तादाद में कई गुणा इजाफा हो गया है। वहीं शहर में ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी वजह शहर में जहां-तहां पार्क वाहन हैं। शहर में मुख्यतः तारादेवी से ट्रैफिक जाम शुरू हो रहा है। यहां पर एशिया दि डॉन से लेकर टूटीकंडी बाइपास तक वाहन सड़कों के किनारे खड़े हो रहे हैं। यहां पर काफी तादाद में होटल बने हुए हैं, इन होटलों के पास अपनी पार्किंग नहीं है। ऐसे में सैलानियों के वाहन होटलों के सामने सड़कों पर ही खड़े कर दिए जाते हैं। यही हालात आरटीओ दफ्तर से 103 टनल है। यहां भी कुछ जगह लोग अपने वाहन सड़कों पर पार्क कर रहे हैं, जिससे यहां भी वाहनों की कतारें लग रही हैं। विक्ट्री टनल के समीप भी ट्रैफिक जाम से वाहनों की लंबी लाइनें देखी जा सकती हैं।

टूटू- चक्कर में जाम

इसी तरह टूटू और चक्कर में भी भी वाहनों की रफ्तार धीमी हो रही है। यहां पर भी सड़कों पर वाहनों की पार्क होने से सुबह और शाम को बड़े वाहनों का गुजरना मुश्किल हो रहा है। इसी तरह संजौली चौक से लेकर संजौली कालेज तक भी लोग जाम में फंस रहे हैं। ढली बाजार में भी वाहनों की कतारें देखी जा सकती हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App