जूते पहन ही ‘सद्बुद्धि यज्ञ’ में डाल दी आहुति

By: May 28th, 2017 12:03 am

newsशिमला— विधानसभा घेराव के लिए पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार को शिक्षक अंबेडकर चौक पर एकत्र हुए। इसके बाद सद्बुद्धि यज्ञ किया गया, लेकिन शिक्षक होकर भी यज्ञ करते हुए आहुति डालते समय जूते तक नहीं उतारे। यह बात काफी समय तक शिक्षकों में ही चर्चा का विषय बनी रही। वहीं यज्ञ करने के बाद हजारों शिक्षकों ने हाथों में बैनर लेकर विधानसभा तक रैली निकाली। प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ ने मांगों को लेकर विस का घेराव कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि सरकार शिक्षकों के हितों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है और लंबे समय से मांगों पर उदासीन रवैया अपानाए हुए है। उन्होंने कहा कि संघ को उम्मीद थी कि धरने के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से शिक्षकों की मांगों को लेकर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा, लेकिन सरकार ने इस बारे में कोई उचित निर्णय नहीं दिया। इसके तहत 12 जून से कुल्लू जिला मुख्यालय में, 24 जून को कांगड़ा, तीन जुलाई को सोलन, 15 जुलाई को मंडी, 24 जुलाई को ऊना, पांच अगस्त को चंबा, 14 अगस्त को बिलासपुर, 26 अगस्त को शिमला, चार सितंबर को सिरमौर, 16 सितंबर को हमीरपुर, 25 सितंबर को किन्नौर और सात अक्तूबर को लाहुल-स्पीति में शिक्षक प्रदर्शन करेंगे। संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान के मुताबिक इस विरोध के बाद भी शिक्षकों की मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो 14 अक्तूबर को हमीरपुर में महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा और आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

स्कूलों में प्रभावित रही पढ़ाई

शनिवार को एजीटीयू के धरने-प्रदर्शन के चलते स्कूलों में पढ़ाई बाधित रही। यह पहला मौका नहीं है, जब शिक्षक संघों की ओर से टीचिंग डे के दिन इस तरह का प्रदर्शन किया जा रहा है, पहले भी शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर छात्रों की पढ़ाई को दरकिनार कर आंदोलन करते रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App