डलहौजी से खजियार सैलानियों से गुलजार

By: May 11th, 2017 12:10 am

newsचंबा —  पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड सहित देश के कई अन्य राज्यों में मई माह में ही पड़ी अंगारे बरसाने वाली गर्मी ने पर्यटकों को पहाड़ी की ओर खींच लाया है। गर्मी आते ही पांव रखते ही खजियार, डलहौजी, भरमौर सहित चंबा के अन्य पर्यटक स्थल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं। मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात खजियार व डलहौजी में पर्यटक निगम के होटल पूरी तरह से जैम पैक हैं। इसके अलावा निजी होटल भी 80 प्रतिशत तक फुल हैं। वीकेंड में आ रही छुट्टियों के चलते मैदानी क्षेत्रों के पर्यटक एडवांस में ही ठंडी फिजाओं को घूमने का प्लान फाइन कर रहे हैं। चंबा के मुख्य पयर्टक स्थलों के साथ जिला मुख्यालय व शिवभूमि भरमौर में भी मई माह में ही 70 प्रतिशत तक होटल पैक हैं। पर्यटन सीजन के  ऑन होते बढ़ी पर्यटकों की चहल पहल से इस बार कारोबारियों व व्यापारियों के भी चेहरे खिल गए हैं। इसके अलावा रेहड़ी-फड़ी धारकों को भी करोबार की उम्मीद जगी है। उन्हें इस साल पर्यटन सीजन अच्छा रहने की उम्मीदें जगने लगी हैं। वहीं डलहौजी, खजियार व भरमौर के अलावा जोत जैसे पर्यटक स्थलों की पहाडि़यों की तरोताजा बर्फबारी सैलानियों को खूब आकर्षित कर रही हैं। उधर वीकेंड में बढ़ी सैलानियों की तादाद से पिछले दो तीन दिनों से पहाड़ की सर्पीली सड़कों पर भी गाडि़यों की बाढ़ आ गई है। शहरी क्षेत्रों सहित कई मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनने लगी है। निगम प्रबंधन ने भी पर्यटक सीजन में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कमर कस ली है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App