दो वर्ष बाद भर पाएंगी बीएड सीटें

By: May 18th, 2017 12:15 am

प्रदेश के दो सरकारी, 73 निजी कालेजों में दो वर्षीय कोर्स के लिए सीटें 8500 और आवेदन 12 हजार

newsशिमला  —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सत्र 2017-19 के लिए दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए 12 हजार से अधिक आवेदन विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए हैं। विवि की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई रखी गई है। अभी तक एक दिन प्रवेश प्रक्रिया में शेष रहने के चलते आवेदनों की संख्या और अधिक होगी। दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए साढ़े आठ हजार सीटें बीएड संस्थानों में हैं। इन सीटों पर 12 हजार से अधिक आवेदन विवि को प्राप्त हो चुके हैं। आवेदनों का यह आंकड़ा गत दो वर्षों से अधिक है। इस बार विश्वविद्यालय के पास आवेदन अधिक आने से निजी कालेजों को सीटें भरने में अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश में बीएड कोर्स की अवधि दो वर्ष होने से प्रदेश में बीएड करने वाले छात्रों का आंकड़ा घटा है। हालात ये हैं कि गत दो वर्षों से निजी बीएड कालेजों को रिक्त सीटों को भरने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके लिए निजी कालेजों की मांग पर गत दो वर्षों से प्रवेश परीक्षा न देने वाले छात्रों को भी बीएड कोर्स में प्रवेश की छूट दी जा रही है। बावजूद इसके निजी कालेजों को सीटें भरने के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बार विवि को तय बीएड सीटों पर छात्रों के आवेदन अधिक मिले हैं, इससे सीटों को भरने में थोड़ी राहत निजी बीएड कालेजों को रहेगी। प्रदेश में वर्तमान समय में दो सरकारी सहित 73 के करीब निजी बीएड कालेज कोर्स चला रहे हैं। इन कालेजों में बीएड सीटों की संख्या 8500 है। सरकारी कालेजों में से एचपीयू और धर्मशाला बीएड कालेज में तो बीएड की सीटें भर जाती हैं, लेकिन निजी बीएड कालेजों की सीटें नहीं भर पा रही हैं। गत सत्र 2016-18 में भी निजी कालेजों में 7500 के करीब सीटों में से 2000 से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। इस सत्र विवि को आवेदन तो अधिक प्राप्त हुए हैं, लेकिन कितने छात्र प्रवेश परीक्षा में बैठेंगे और कितने छात्र प्रवेश के लिए कालेजों का रुख करेंगे, इसका यही आंकड़ा प्रवेश परीक्षा के बाद ही तय होगा। विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2017 की बीएड प्रवेश परीक्षा पांच जून को प्रदेश में स्थापित 46 परीक्षा केंद्रों में करवाई जाएगी।  वहीं कम्प्यूटर इंचार्ज मुकेश शर्मा ने बताया कि एचपीयू के पास दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए सत्र 2017 प्रवेश परीक्षा के लिए 12 हजार से अधिक आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पहुंचे हैं

पिछले साल 7920 ने दी थी परीक्षा

एचपीयू द्वारा बीते सत्र 2016 में आयोजित दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए 8500 सीटों पर 7920 छात्रों ने ही प्रवेश परीक्षा दी थी। इससे कालेजों को सीटें भरने में परेशानी हुई थी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App