धर्मशाला की स्पृहा नॉर्थ जोन में टॉपर

By: May 30th, 2017 12:15 am

सीआईएससीई नतीजों की घोषणा

newsधर्मशाला— काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के दसवीं व 12वीं के नतीजों में हिमाचल प्रदेश का खासा दबदबा रहा। प्रदेश के सभी स्कूलों का परिणाम शत-प्रतिशत रहने के साथ-साथ नॉर्थ जोन तक में पहचान बनाई है। धर्मशाला के सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्पृहा गौतम ने दसवीं की परीक्षा में 98.2 फीसदी अंक प्राप्त कर नॉर्थ जोन में प्रथम स्थान हासिल किया है। स्पृहा गौतम ने अंग्रेजी में 96, साइंस में 100, गणित में 98, हिंदी में 97, हिस्ट्री और सिविक्स में 98 और कम्प्यूटर में 99 अंक प्राप्त किए हैं। उत्तरी क्षेत्र के तहत आने वाले दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छतीसगढ़, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ आते हैं। उक्त बड़े राज्यों को शिकस्त देते हुए सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिद्धपुर, धर्मशाला की स्पृहा ने देश भर में पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्पृहा गौतम आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। स्पृहा मौजूदा समय में नॉन-मेडिकल विषय में पढ़ाई कर रही हैं। स्पृहा के पिता अजय गौतम और माता बबिता ने भी बेटी की उपलब्धि पर खुशी जताई है। इतना ही नहीं, प्रदेश भर में आईसीएसई का दसवीं और जमा दो का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा है। सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिद्धपुर, धर्मशाला के रिजल्ट की बात की जाए तो दसवीं में स्पृहा गौतम के बाद सम्यक जैन और पूर्वांश महाजन ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में द्वितीय और आदित्य ठाकुर ने 96.8 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा स्कूल का परीक्षा परिणाम फर्स्ट डिवीजन के साथ सौ प्रतिशत रहा है। स्कूल के जमा दो में भी सभी छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में परीक्षा पास की है। जमा दो में स्कूल की पृशा ने 94.25 अंक के साथ प्रथम, युक्ता शर्मा 93.25 प्रतिशत के साथ द्वितीय और निकशुभा शर्मा ने 92.25 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

12वीं में कोलकाता की अनन्या प्रथम

नई दिल्ली – सीआईएससीई के सोमवार को घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों में भी लड़कियों का जलवा बरकरार रहा। 12वीं में 96.47 प्रतिशत और दसवीं कक्षा में 98.53 फीसदी छात्र पास हुए हैं। कोलकाता की अनन्या मैती 99.5 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा में देशभर में शीर्ष पर रही हैं। वहीं, पुणे की मुस्कान अब्दुल्ला पठान और बंगलूर के अश्विन राव 99.4 फीसदी अंकों के साथ 10वीं कक्षा में संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App