धीमान से वापस लिया शिक्षा विभाग

By: May 18th, 2017 12:20 am

हिमाचल सरकार ने किए प्रशासनिक फेरबदल, एजेवी प्रसाद देखेंगे काम

newsशिमला— हिमाचल सरकार ने बुधवार को कुछ प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। प्रधान सचिव शिक्षा का कार्यभार देख रहे आरडी धीमान को इस पद से हटा दिया गया है। उनके पास अब श्रम एवं रोजगार के साथ उद्योग विभाग ही रहेगा। उनकी जगह पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का दायित्व एजेवी प्रसाद को अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। वह एसएडी व जीएडी के साथ सैनिक वेलफेयर व संसदीय मामले विभाग का जिम्मा देख रहे हैं और  अब शिक्षा विभाग भी देखेंगे। श्री धीमान के पास लंबे समय से शिक्षा विभाग का दायित्व था। उधर, विशेष सचिव एसएडी, जीएडी का दायित्व देख रहे डा. अश्वनी कुमार शर्मा को राज्य चुनाव आयोग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस पद से वह प्यार चंद अकेला को भारमुक्त करेंगे। अकेला को कांगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। वह राखिल काहलों को भारमुक्त करेंगे, जिन्हें अगली नियुक्ति के लिए कार्मिक विभाग से संपर्क करने को कहा गया है। एडीएम विकास कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए चंबा शुभकरण सिंह को स्कूल शिक्षा बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव सेवानिवृत्त मेजर डा. विशाल शर्मा को आरटीओ कांगड़ा के पद पर तैनाती मिली है। इस पद से वह जगन ठाकुर को भारमुक्त करेंगे, जिनके पास अतिरिक्त कार्यभार था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App