Lateral Entry Test : हमीरपुर में 88 फीसदी युवाओं ने दी लीट की परीक्षा

By: May 26th, 2024 2:00 pm

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा लेटरल एंट्री टेस्ट (लीट) का आयोजन प्रदेश भर के 13 परीक्षा केंद्रों में रविवार को किया गया। इसके लिए 2530 अभ्यार्थियों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। लीट परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक आयोजित की गई।

हमीरपुर जिला के दो शिक्षण संस्थानों में लीट परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें हमीरपुर जिला के राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में लीट परीक्षा को लेकर 371 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 326 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया। जबकि 45 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

वहीं, बहुतकनीकी संस्थान बडू में 150 अभ्यार्थियों को लीट परीक्षा को लेकर कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 135 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 15 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थी लीट परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। जिला भर में लीट परीक्षा शांतिपूर्ण ढग़ से आयोजित की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App