धूल भरी आंधी से बीमारी का खतरा

By: May 18th, 2017 12:10 am

newsधर्मपुर— धर्मपुर के सुबाथू रोड पर उड़ रही धूल से जहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं धूल से होने वाली बीमारी का भी डर लगने लग गया है। लोगों को यह दिक्कत पिछले छह-सात महीनों से लगातार आ रही है, जिसको लेकर लोगों ने इस समस्या को कई बार पंचायत के समक्ष भी रखा है। गौर हो कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक काम कर रही जीआर कंपनी की ओर से मिट्टी ढुलाई को लगाए गए टिप्परों के चलने से सुबाथू रोड सड़क के दोनों ओर रहने वाले लोगों को धूल व मिट्टी के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ध्यान रहे कि कपड़े, राशन, सब्जियों व अन्य कई चीजों की दुकानें धर्मपुर-सुबाथू रोड पर है, जिन्हें अपने सामान को धूल से बचाने व बेचने में भी कठिनाई हो रही है। सड़क के दोनों ओर रहने वाले लोगों के घरों के अंदर जा रही धूल व मिट्टी से लोगों को भयानक बीमारी होने का खतरा मंडराने लगा है। बता दें कि सुबाथू रोड से कई बार कंपनी के टिप्पर मिट्टी आदि की ढुलाई के लिए यहां से निकलते है। इन टिप्परों से मिट्टी गिरने के कारण सड़क पर मिट्टी हो गई है, जिससे धूल की समस्या उत्पन्न होने लग गई है। वहीं सुबाथू रोड पर बनी दुकानों के दुकानदार व अन्य लोग अंकुर, मुकेश कुमार, रवि शर्मा, प्रमित, परमजीत सिंह, चंदन, पुनीत गोयल, सीता राम, राममूर्ति शर्मा आदि का कहना है कि हम  इस समस्या से कई महीनों से जूझ रहे हैं और कई बार कंपनी से अपील की गई है कि सुबाथू रोड पर पानी का छिड़काव करे, ताकि टिप्परों के चलने से धुल न उडे़।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App