निजी गाडि़यों के सवारी ढोने पर लगाई जाए रोक

By: May 30th, 2017 12:05 am

चंबा  – टैक्सी यूनियन चंबा ने निजी व पर्सनल गाडि़यों को टैक्सी के रूप में प्रयोग करने वाले वाहन चालकों पर नकले कसने की प्रशासन से मांग उठाई है। शिव भूमि टैक्सी यूनियन की सोमवार को चंबा में आयोजित की गई बैठक निजी गाडि़यों का टैक्सी के रूप में हो रहे उपयोग को लेकर आरटीओ चंबा में भी शिकातय करने का निर्णय लिया है, ताकि टैक्सी परमिट धारकों को लोस न उठाना पड़ सके। यूनियन अध्यक्ष संजय महाजन ने कहा कि निजी व पर्सनल वाहन मालिक भी बिना टैक्सी परमिट के सवारियों को उठा रहे हैं, जिससे टैक्सी चालकों को लोस उठाना पड़ रहा है। उन्होंने चंबा में चार स्थानों, भरमौर चौक, मुख्य बाजार, अस्पताल, न्यू बस स्टैंड के अलावा जीरो प्वाइंट पर टैक्सियों के लिए स्थान चिन्हित किए हैं। उक्त चार स्थानों से लोगों सहित पर्यटकों के लिए टैक्सी सुविधा उपलब्ध होगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चंबा में सात किलोमीटर के दायरे में ही पुरानी गाडि़यों को भेजा जाएगा। शिव भूमि टैक्सी यूनियन में कुल 60 गाडि़यां लोगों के लिए आने जाने की सुविधा उपलब्ध करवाएंगी। इस मौके पर विकेश शर्मा, राकेश, अजय शक्ति  सहित यूनियन के सभी कर्मी मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App