नित्थर ढमाह में मिल्क कलेक्शन सेंटर में आग

By: May 17th, 2017 12:05 am

आनी – उपमंडल के नित्थर  क्षेत्र ढमाह में आज सुबह मिल्क प्लांट में आग लग गई। बताया जा रहा है कि नित्थर के ढमाह गांव स्थित मिल्क फेड के मिल्क कलेक्शन सेंटर में मंगलवार सुबह करीब चार बजे अचानक आग भड़की, जिससे मिल्क कलेक्शन सेंटर में रखे कम्प्यूटर,  फर्नीचर, तराजू सहित अन्य आवश्यक सामान जलकर राख हो गया। मिल्क कलेक्शन सेंटर के सचिव संतोष ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसमें उसने बताया कि किसी शरारती तत्व ने मंगलवार सुबह उनके मिल्क कलेक्शन सेंटर में आग लगा दी। पुलिस उपाधीक्षक बलदेव ठाकुर ने घटना कि पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  घटना का  जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आगजनी में  करीब ड़ेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। आनी के नित्थर ढमाह में मिल्क कलेक्शन सेंटर में लगी आग के मामले में पुलिस की प्रारंभिक जांच में पुलिस के हाथ एक पत्र लगा है, जिसमे एक नेपाली मूल के ब्यक्ति राम बहादुर ने सचिब पर आग लगवाने का आरोप जड़ा है,जबकि सचिब ने इस सबको एक सोची-समझी गहरी साजिश बताया है। डीएसपी बलदेव ठाकुर ने बताया की पत्र मिलने से मामला गंभीर हो गया है। ऐसे में पुलिस गहनता से छानबीन में जुट गयी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App